
फाउंटेन डेंटल क्लीनिक एण्ड इम्प्लांट सेंटर का उद्घाटन
राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय स्थित टीवीएस चौराहे पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त नव स्थापित फाउंटेन डेंटल क्लीनिक एण्ड इम्प्लांट सेंटर का उद्घाटन गुरूवार को समारोहपूर्वक हुआ। विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सांसद दीया कुमारी ने मोली बंधन खोलकर क्लीनिक का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन कर यहां उपलब्ध सेवाओं से जुड़ी व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान क्लीनिक संचालक एवं डेंटल सर्जन व इम्प्लांटोलॉजिस्ट डॉ अक्षय सोनी ने क्लीनिक में स्थापित उपचार सम्बन्धी अत्याधुनिक मशीनरी, उपकरणों एवं अन्य संसाधनों के साथ ही यहां उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस पर सांसद ने काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राजसमन्द में ऐसी नवीनतम एवं बेहद उपयोगी विश्वस्तरीय संसाधनों की उपलब्धता निश्चित ही सराहनीय प्रयास है। उन्होंने इसके लिए डॉ सोनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब जिले के दंत रोगियों को विभिन्न बड़े शहरों जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं यहां मिले सकेगी जिससे उन्हें कहीं अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा जो काफी फायदेमंद रहेगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सिंघवी, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी, संसदीय मिडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढ़ा, पूर्व पालिकाध्यक्ष महेश पालीवाल, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रा सोनी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण, एडवोकेट घनश्याम सिंह भाटी, प्रजीत तिवारी, संपत लड्ढ़ा, पार्षद दीपक शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधिए विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
नवीनतम तकनीक से युक्त है मशीनी उपकरण
प्रारम्भ में संस्थान के निदेशक एवं भाजपा नेता एडवोकेट गिरीराज सोनी एवं डॉ अक्षय सोनी आदि ने गुलदस्ता भेंटकर सांसद व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डेंटल सर्जन एवं इम्प्लांटोलॉजिस्ट डॉ अक्षय सोनी ने बताया कि क्लीनिक पर मौजूद तमाम मशीनी उपकरण एवं अन्य संसाधन दुनिया की नवीनतम तकनीक से युक्त है जो दंत रोगों के उपचार में काफी कारगर होंगे। इसके तहत यहां जो ओपीजी एक्सरे मशीन स्थापित है उससे पूरे चेहरे का एक्सरे हो जाता है वहीं यहां उपयोग होने वाले उपकरणों की स्वच्छता के लिए बी क्लास ऑटोक्लेव मशीन लगी है जिससे उपकरणों के शत प्रतिशत स्वच्छ हो सकेंगे जो अहम पहलू है। साथ ही यहां रूट कनेाल ट्रीटमेंटए डेंटल इम्प्लांटए स्माइल मेकओवरए कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री एवं सेलिब्रिटी स्माइल जैसी अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध है जो काफी खास है। ऐसी अत्याधुनिक मशीनरी अब तक प्रदेश में गिने.चुने स्थानों पर ही उपलब्ध है।