राजसमंद, चेतना भाट। समीपतर्वी भाणा में युवा कांग्रेस राजसमन्द विधानसभा अध्य्क्ष हरजेंद्रसिंह चौधरी के नेतृव में ग्रामीण युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जय भीम युवा संगठन ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए बलात्कार की घटना को लेकर केंडल मार्च निकाला तथा पुष्प अर्पित कर भाजपा व योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पीडि़ता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं आरोपियों को फाँसी देने की माँग की। युवाओ ने प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार के ढीले रविये पर रोश जताया। कार्यकर्ता धर्मेश खटीक, प्रकाश बोलीवाल, वेणीराम भील, नंदलाल भील, परसराम सालवी, राजू भील, राधाकिशन भील, रतन भील, लाला भील, पन्नालाल सालवी, हिम्मत भील, विष्णु कलोसिया, विशाल कलोसिया, दिनेश भील, नरेश नंगारची सहित कई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
एसआरके छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश नायक एवं एनएसयूआई पूर्व नगर अध्यक्ष शशांक कलोशिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यूपी के हाथरस में हुए नाबालिक बालिका के बलात्कार एवं हत्या के अपराधियों को सजा दिलवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अब्दुल रहमान, तुषार पालीवाल, मोइन खान, प्रतिक पुरोहित, भावेश कुमावत, विशाल आदीवाल, साहिबा हसन, प्रशांत चरनाल, भावेश जावा, सूरज चरनाल, शुभम डीडोरिया, कपिल पालीवाल आदि मौजूद थे।