राजसमंद, चेतना भाट। राज्य स्तर से रविवार को प्राप्त कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट में जिले से 19 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिनमें राजसमंद ब्लॉक से सात व्यक्ति, नाथद्वारा ब्लॉक से नो व्यक्ति, खमनोर ब्लॉक से दो, आमेट से एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए है। सभी को स्थिति के अनुसार घर पर तथा संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है तथा पोजिटिव के सम्पर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. पीसी शर्मा ने दी।