
राजसमंद, चेतना भाट। राज्य स्तर से रविवार को प्राप्त कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट में जिले से 15 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। जिनमें राजसमंद शहर से 4, नाथद्वारा शहर से 4, रेलमगरा ब्लॉक से 4, तथा भीम, खमनोर व आमेट से एक-एक व्यक्ति है। जिन्हें स्थिति अनुसार होम एवं संस्थागत आईसोलेशन में रखा गया है तथा पोजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लेने की कार्यवाही शुरू की गई है। सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में राजसमंद शहर से 15 वर्षीय किशोर, 37 वर्षीय महिला, 33 वर्षीय युवक, 48 वर्षीय महिला, नाथद्वारा से 62 वर्षीय वृद्धा, 21 वर्षीय युवा, 65 वर्षीय वृद्ध, 29 वर्षीय युवक, रेलमगरा से 13 वर्षीय किशोर, 33 वर्षीय युवक, 36 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवती, भीम से 47 वर्षीय पुरूष, खमनोर ब्लॉक से 30 वर्षीय युवक, आमेट से 55 वर्षीय पुरूष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
युवाओं ने लिया कोविड-19 की पालना का संकल्प
कोविड-19 संक्रमण बचाव हेतु नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत ग्राम पंचायत कानदेव का गुड़ा में नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर विकास खटीक एवं गांव के युवाओं द्वारा कोविड-19 के बारे में सतर्क रहने मास्क पहने एवं दो गज दूरी का पालन करने के साथ ही अपने एवं अपने परिवार एवं गांव को सुरक्षित रखने एवं कोरोना के बारे में जागृत करने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर युवा रवि सालवी, विकास सालवी, कमलेश एवं अन्य युवा साथी उपस्थित हुए।