राजसमंद, चेतना भाट। राज्य स्तर से शनिवार को प्राप्त कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट में जिले से 28 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 4 व्यक्ति, नाथद्वारा खमनोर ब्लॉक से 12 व्यक्ति, भीम ब्लॉक से 11 व्यक्ति एवं आमेट ब्लॉक से 1 संक्रमित पाए गए है। सभी को स्थिति के अनुसार घर पर तथा संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है तथा पोजिटिव के सम्पर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. प्रकाशचन्द्र शर्मा ने दी।
नरेगा श्रमिको के लिए जायेंगे कोरोना सैम्पल
कोरोना वायरस पर प्रभावी रोकथाम एवं प्रसार को नियंत्रित करने के उदे्श्य से जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने आदेश जारी कर ग्राम पंचायतो में कार्यरत नरेगा श्रमिको के कोरोना सैम्पल लेने के लिए निर्देशित किया है। इसके लिये जिला स्तर पर सीईओ जिला परिषद् एवं सीएमएचओ को प्रभारी बनाया गया है। वहीं ब्लॉक स्तर पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी समन्वय करते हुए प्रति ग्राम पंचायत 25 श्रमिको के कोरोना सैम्पल लेना सुनिश्चित करेंगे। कार्ययोजना के अनुसार प्रतिदिन प्रति ब्लॉक में दो ग्राम पंचायतो के कोरोना सैम्पल लिए जायेंगे। जिला स्तर पर इसके लिये कार्ययोजना बनाकर खंड व ग्राम पंचायत स्तर पर भिजवाई गई है।