राजसमंद में मनाया 65वां महापरिनिर्वाण दिवस

0
राजसमंद। 100 फीट रोड़ स्थित अम्बेडकर सर्कल पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते दलित एवं आदिवासी संयुक्त संगठन के कार्यकर्ता एवं एबीपीवी के कार्यकर्ता।
  • डॉ. अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की
    राजसमंद, चेतना भाट। भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रविवार को दलित एवं आदिवासी संयुक्त संगठनों की ओर से उनका स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्यालय के 100 फीट रोड़ स्थित अम्बेडकर सर्कल पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान जिला संयोजक एसएल भाटी, अखिल भारतीय भीमसेना जिला प्रभारी शांतिलाल गुंदलिया, अजा अधिकारी कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष पीके बुनकर, शिक्षक संघ के मदनलाल रेगर आदि ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही सभी ने मौन रखकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस अवसर पर दलित संगठन के नारायणलाल वर्मा, गोपीलाल रेगर, उप निरीक्षक मानाराम, मेल नर्स फूलचंद कांसोटिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

महापरिनिर्वाण दिवस को समरसता दिवस के रूप में मनाया

एबीवीपी की ओर से वीर सावरकर मार्ग अंबेडकर सर्कल स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर महापरिनिर्वाण दिवस को समरसता दिवस के रूप में मनाया। जिला सयोंजक किशन गुर्जर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला सह संयोजक भगवतसिंह, उदयपुर विभाग एसएफएस प्रमुख कन्हैयालाल कुमावत, स्टूडेंट फॉर सेवा प्रकल्प जिला संयोजक नीलेश पालीवाल, सह संयोजक विक्रमसिंह चौहान, जिला महाविद्यालय प्रमुख जयेश पालीवाल, राजनगर मंत्री अनुराग यादव, धोइंदा राकेश पालीवाल, नितिन खिंची सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी प्रकार एबीवीपी की देवगढ़, आमेट, कुंभलगढ़, केलवा सहित परिषद की जिले भर की ईकाई के कार्यकर्ताओं ने महापरिनिर्वाण दिवस को समरसता दिवस के रूप में मनाते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर की छवि पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसी प्रकार एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 की पालना के साथ मुख्यालय के 100 फीट रोड़ स्थित अम्बेडकर सर्कल पर निर्मित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश नायक, शशांक कलोसिया, अब्दुल रहमान, तुषार पालीवाल, प्रशांत चन्नाल, नीरज टेपण आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजसमंद। 100 फीट रोड़ स्थित अम्बेडकर सर्कल पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते दलित एवं आदिवासी संयुक्त संगठन के कार्यकर्ता एवं एबीपीवी के कार्यकर्ता।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here