राजसमंद में ब्लड कॉम्पोनेंट्स मशीन की आवश्यकता : दक

0

राजसमंद, चेतना भाट। पिछले कई वर्षों से रक्तदान जागरूकता अभियान के समन्वयक एवं रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यकर्ता राजकुमार दक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल को पत्र लिखकर आरके राजकीय सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक में कंपोनेंट मशीन स्थापित कराने के लिए आग्रह किया। दक ने पत्र में लिखा कि आर के ब्लड बैंक में प्रतिवर्ष लगभग 5 हजार यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है, जिसकी आपूर्ति स्वैच्छिक रक्तदाताओं के सहयोग से की जाती है। कंपोनेंट मशीन लगने के बाद एक यूनिट ब्लड से 4 रोगियों को लाभान्वित किया जा सकेगा। इस मशीन से ए आरबीसी ए डब्ल्यूबीसी, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा एवं फ्रेश फ्रोजन प्लाजमा अलग-अलग हो जाने से थैलेसीमिया पीडि़त रोगियों, डेंगू व स्वाइन फ्लू एवं जले हुए रोगियों, एड्स पीडि़तों तथा कोरोना पीडि़त रोगियों को आवश्यकतानुसार कंपोनेंट उपलब्ध होने से प्रभावी रूप से लाभान्वित किए जा सकेंगे। वहीं मरीज को पूरी यूनिट ब्लड चढ़ाने के बजाय आवश्यक तत्व भी चढ़ाए जाते हैं। दक ने लिखा कि इस मशीन के अभाव में जिले में कंपोनेंट आवश्यकता वाले रोगियों को उदयपुर अथवा भीलवाड़ा जाना पड़ता है जिससे काफी परेशानी का सामना करना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here