राजसमंद, चेतना भाट। त्यौहार सीजन निकलने के बाद से ही कोरोना संक्रमण का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। जो जिला प्रशासन सहित आमजन के लिए भी चिंता का विषय बनता ज रहा है। शनिवार को पूरे जिलेभर से सामने आए 27 केसों ने जिले में एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों में बढोतरी करते हुए पैर पसारते हुए अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि अबतक जिले में कोरोना संक्रमित कितने है इसको लेकर चिकित्सा विभाग के पास सही आंकड़े नहीं है लेकिन राज्य स्तर से जारी कोरोना संक्रमित सूची में शनिवार तक 2751 कोरोना संक्रमित बताए गए है। जबकि 2519 कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ्य होने के बाद चिकित्सा संस्थानों से छूट्टी दे दी गई है। जबकि राज्य स्तर से जारी कोरोना संक्रमित आंकड़ों व जिला स्तरीय आंकड़ों में रातदिन का अंतर है।
राज्य स्तर से शनिवार को प्राप्त कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट में जिले से 27 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 13 व्यक्ति एवं नाथद्वारा खमनोर ब्लॉक से 8 व्यक्ति, देवगढ़ ब्लॉक से 4 व्यक्ति, रेलमगरा ब्लॉक से दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए है। सभी को स्थिति के अनुसार घर पर तथा संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है तथा पोजिटिव के सम्पर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. प्रकाशचन्द्र शर्मा ने दी।