राजसमंद, चेतना भाट। जिले में कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरुक करने एवं बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार 15 दिसम्बर से जिले में ऑपरेशन नेगेटिव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला स्वीप कॉडिनेटर राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि जिले में आयोजित होने वाले ऑपरेशन नेगेटिव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम करना एवं रोकना है। साथ ही आमजन को कोरोना के प्रति जागरुक करना है। कार्यक्रम में शहर के चयनित मुख्य 10 स्थानों जिसमें बाजारों, गलियों, चौराहों, दूकानों, स्टेशनों पर गठित की गई। टीमों द्वारा प्रतिदिन प्रात: 5 बजे से सायं 8 बजे तक निरन्तर कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान में सिविल डिफेन्स के कार्मिक, स्काउट वॉलिंटियर, पुलिस होम गार्ड व सिग्मा जवान, एनसीसी कैडेट, मीडिया पर्सन्स, विभिन्न मण्डलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, समस्त जन प्रतिनिधि, यातायात पुलिस, समस्त युनियनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी व जिले के सभी एनजीओ इस कार्यक्रम में सहयोग देंगें।
जिले में 42 नए कोरोना संक्रमित
राजसमंद। राज्य स्तर से सोमवार को प्राप्त कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट में जिले से 42 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 7 व्यक्ति, नाथद्वारा खमनोर ब्लॉक से 13 व्यक्ति, रेलमगरा ब्लॉक से 3, देवगढ़ ब्लॉक से 3 व्यक्ति, आमेट ब्लॉक से 8 व्यक्ति, भीम ब्लॉक से 5 व्यक्ति एवं केलवाड़ा ब्लॉक से 3 व्यक्ति संक्रमित पाए गए है। सभी को स्थिति के अनुसार घर पर तथा संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है तथा पोजिटिव के सम्पर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. प्रकाशचन्द्र शर्मा ने दी।