राजसमंद, चेतना भाट। तेरापंथ सभा भवन प्रज्ञा विहार 50 फीट रोड कांकरोली में ज्ञानशाला प्रशिक्षक व विशारद की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के आरंभ से पूर्व मुनि प्रसन्न कुमार व मुनि धैर्य कुमार ने सभी परीक्षार्थियों को मंगल पाठ सुनाया। परीक्षा में 7 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जिसमें विज्ञ की परीक्षा में नीलम पगारिया, विशारद की परीक्षा में भावना लोढा, तारा बापना, पारुल चोडिरया, प्रियंका सांखला व साधना देसरला ने तथा स्नातक की परीक्षा में ममता कच्छारा ने भाग लिया। केंद्रीय व्यवस्थापक मंजू दक के निर्देशन में सभा अध्यक्ष प्रकाश सोनी, ज्ञानशाला प्रभारी बाबूलाल इंटोदिया, जैन विद्या परीक्षा केंद्र सव्यवस्थापक सूरज जैन, जैनविद्या परीक्षा नाथद्वारा केंद्र व्यवस्थापक मंजू पोरवाल, कांकरोली मंत्री उषा कोठारी, ज्ञानशाला प्रशिक्षक चंद्रा टूकलिया, कीर्ति कोठारी ने परीक्षा व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
एक निवेदन : हमारा यूट्यूब चैनल भी हैं। the udaipur updates पर जाएं और रोचक और चोचक वीडियो देखें। अच्छा लगने पर उसे सब्सक्राइब करना न भूलें। बैल आइकन दबाकर कमेंट्स जरूर करें।