राजसमंद : कांग्रेस के नाम वार्ड 23 से खुला खाता

0

राजसमंद। मंगलवार को हुई नामांकन संविक्षा में जिला परिषद के वार्ड संख्या 23 से भाजपा प्रत्याशी सीतादेवी का तीन संतान होने के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने नामांकन खारिज कर दिया है। जिसके बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में जाती दिखाई दे रहीं है। कांगे्रस प्रत्याशी तारादेवी की ओर से अधिवक्ता बहादुरसिंह चारण ने पैरवी करते हुए एतराज जताया कि भाजपा प्रत्याशी सीता देवी के तीन संतान है जबकि नामांकन पत्र मेंदो संतानों का ही उल्लेख किया है। इस सम्बंध में भाजपा प्रत्याशी सीता देवी के तीन संतान होने के सम्बंधित सभी दस्तावेज जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात निर्वाचन अकधिकारी ने सीता देवी से उक्त आपत्ति के बार में जवाब मांगा। जवाब प्राप्त होने पर आपत्ति की जांच करवाई जिसमें भाजपा प्रत्याशी सीता देवी के तीन संतान होना पाया गया। जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी सीता देवी का नामांकन निरस्त किया गया। हालांकि इस वार्ड से अन्य कोई प्रत्याशी नहीं है जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। जिसके बाद परिषद में कांग्रेस का भी खाता खुल गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2015 के पंचायती राज चुनाव में जिला परिषद के 25 ही वार्डों में भाजपा प्रत्याशी विजेता रहें थे जबकि कांग्रेस पार्टी का खाता तक नहीं खुला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here