राजमसंद में 22 और नए पॉजिटिव, 2434 पर पहुंचा आंकड़ा

0

उदयपुर/राजसमंद। राज्य स्तर से शुक्रवार को प्राप्त कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट में जिले से 22 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 10, रेलमगरा ब्लॉक से 6, आमेट से 4 तथा देवगढ़ से 2 व्यक्ति है। सभी को संस्थागत आईसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है तथा पोजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगो के सैम्पल लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढक़र 2434 तक पहुंच गई है। सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि प्राप्त जांच की रिपोर्ट में राजसमंद शहर से 33 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवक, 51 वर्षीय पुरुष, राजसमंद के ग्रामीण क्षैत्र से 34 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवक, 21 वर्षीय युवती, 31 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवती, 83 वर्षीय वृद्ध, 80 वर्षीय वृद्धा, रेलमगरा ब्लॉक से 32 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय युवक, 32 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय युवक, 31 वर्षीय युवक, आमेट से 32 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवती, 63 वर्षीय वृद्धा, 8 वर्षीय बालक, देवगढ़ से 50 व 40 वर्षीय दो महिलाओं की रिपोर्ट पोजिटिव आई है।


सुरक्षित मातृत्व अभियान को लेकर किया चिकित्सा संस्थानों निरीक्षण


गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल और उन्हें संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने के लिए सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुक्रवार को निरीक्षण एवं अवलोकन किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोही एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केलवा का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ. बुनकर ने मोही में निरीक्षण कर वहां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आशाओं के माध्यम से अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को अभियान में लाभांवित करने तथा गर्भावस्था के दौरान देखभाल, गर्भावस्था में होने वाले खतरों के लक्षणों की पहचान, परिवार कल्याण सेवाएं, शिशु जन्म की तैयारियों, संस्थागत प्रसव, रैफरल परिवहन के साधनों तथा प्रसव उपरांत देखभाल स्तनपान के बारें में विस्तार से जानकारी देने के निर्देश दिए।
फोटो राज पीएच 7

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here