राजनैतिक भेदभाव से हटकर सर्वांगीण विकास में सहयोग करेंगे : राठौड़

0
राजसमंद। राजसमंद पंचायत समिति में पदभार ग्रहण करते नवनिर्वाचित प्रधान अरविंद सिंह राठौड़ एवं समारोह को सम्बोधित करते प्रधान।

प्रधान अरविंद सिंह राठौड़ ने ढोल नंगाड़ों की धूम से साथ संभाला पदभार
उपप्रधान खेमे के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी रहे नदारद
राजसमंद, चेतना भाट। पंचायत समिति राजसमंद के नवनिर्वाचित प्रधान अरविंद सिंह राठौड़ ने मंगलवार को सुबह 11 बजे शुभ मुहूर्त में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के सानिध्य में पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व प्रधान राठौड़ एवं सभी कार्यकर्ता पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं विधायक दिवंगत किरण माहेश्वरी के निवास पर एकत्रित हुए। जहां दिवंगत किरण के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भवंरलाल शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य गणेशदास वैष्णव, भाजपा नेता बहादुरसिंह राठौड़, पूर्व उप प्रधान दिनेश बड़ाला ने मुंह मीठा कराकर राठौड़ को पदभार ग्रहण के लिए पंचायत समिति राजसमंद के लिए रवाना किया। पंचायत समिति राजसमंद पहुँचने पर ढोल नगाड़ों की मधुर ध्वनि ओर कार्यकर्ताओं के हुजूम के बीच विकास अधिकारी भुवनेश्वरसिंह चौहान ने पदभार ग्रहण करवाया। ततपश्चात पंचायत समिति हॉल में प्रधान अरविंदसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल की। पंचायत समिति के चुनाव प्रभारी महेश आचार्य ने स्वागत उद्बोदन दिया। विकास अधिकारी भुवनेश्वरसिंह चौहान, अतिरिक्त विकास अधिकारी मोहनलाल कुमावत, राजेश जोशी ने नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों का इकलाई सिरोपाव द्वारा स्वागत किया। प्रधान राठौड़ ने कार्यक्रम में मौजूद सरपंच, भाजपा पदाधिकरी दिनेश बड़ाला, बहादुरसिंह राठौड़, भंवरलाल शर्मा, महेश आचार्य, सत्यनारायण पूर्बिया, पर्वतसिंह आशिया, मंडल अध्यक्ष गणेश पालीवाल, मुकेश जोशी, जगदीश दवे, जगदीश बागोरा, हितेश जोशी, भेरूलाल जोशी, अशोक पालीवाल, लक्ष्मण कुमावत सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओ का स्वागत किया।

राजनैतिक भेदभाव से हटकर विकास का दिलाया विश्वास

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभापति सुरेश पालीवाल ने किरण माहेश्वरी को आदर्श मानकर पंचायत समिति राजसमंद का सर्वांगीण विकास करने का आव्हान किया। विशिष्ट अतिथि भंवरलाल शर्मा ने भारत सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र जनता को लाभान्वित कराने हेतु प्रेरित किया। विकास अधिकारी चौहान ने नवनिर्वाचित प्रधान ओर सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए पंचायत समिति के सर्वांगीण विकास में स्टाफ की ओर हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। मुख्य अतिथि प्रधान अरविंद सिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिद्धांत सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए राजनेतिक भेदभाव से हटकर पंचायत समिति के सर्वांगीण विकास का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि मैं दिनरात जनसेवार्थ उपस्थित रहूंगा एवं सभी 33 पंचायत में जहां भी मेरी आवश्यकता होगी बिना औपचारिकता उपस्थित रहूंगा। हमारे सभी सरपंच, स्टाफ सभी नवनिर्वाचित सदस्य एक टीम के रूप में कार्य करते हुए पंचायत समिति के सर्वांगीण विकास का एक नया अध्याय लिखेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेताओं द्वारा हरिसिंह राठौड़ करेड़ा का सम्मान किया गया। संचालन सत्यनारायण पूर्बिया ने किया।

एक खेमे के पदाधिकारी रहे नदारद

समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र पुरोहित सहित किरण माहेश्वरी के एक खेमे से आने वाले भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिग्विजयसिंह भाटी, नवनिर्वाचित उपप्रधान सुरेश कुमावत, पससं बसंत कुवंर भाटी, कुसुम तोतड़, लक्ष्मी भील, मोहन भील सहित भाजपा के एक खेमे वाले पदाधिकारियों ने समारोह में भाग नहीं लिया। उनका मानना था कि यह कार्यक्रम भाजपा का नहीं होकर, यह तो निर्दलिय तौर पर बने प्रधान की ओर से समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी होने के नाते हमने भाग नहीं लिया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के समर्थन से बने प्रधान अरविंदसिंह के पदभार ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता के अलावा नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य भी नदारद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here