उदयपुर। देश ने शुक्रवार को रक्षा क्षेत्र में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। देश की पहली एन्टी रेडिएशन मिसाइल ‘रुद्रम’ टेस्ट में सफल रही। सुखोई-30 फाइटर जे के जरिये ओडिशा के बालासोर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से इसका सफल परीक्षण किया गया। यह मिसाइल आवाज की रफ्तार से दोगुनी तेजी से दुश्मन के रडार सिस्टम को चकमा देते हुए टारगेट को निशाना बनाने में सक्षम है। रुद्रम को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीई) ने तैयार किया है। इसकी स्पीड 2469 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा है। इसे 500 मीटर से लेकर 15 किलोमीटर की ऊंचाई से लॉन्च किया जा सकता है। ये 250 किलोमीटर तक इस टारगेट को निशाना बना सकती है। मिसाइल के जरिये इंडियन एयर फोर्स देश के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा मजबूती से कर पाएगी।
