राजसमंद, चेतना भाट। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार गुरुवार को राजसमंद ब्लॉक की सौ से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली के माध्यम से कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया। विगत दिनों लगातार कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप से जिला कलेक्टर द्वारा सभी गांवों में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए। विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि राजसमंद ब्लॉक के सभी पंचायत में 13 दिसम्बर तक रंगोली, नारा लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, चौपाल, मशाल रैली, प्रभात फेरियों के माध्यम से प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मोही वासियों ने बनाई कोरोना जागरूकता रंगोली
कोरोना जागरूकता अभियान के तहत जिला मुख्यालय के समीपवर्ती मोही ग्राम पंचायत में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना बचाव की जानकारी के साथ ही रंगोली बनाई गई। इस अवसर पर सरपंच रतनलाल भील, उपसरपंच दिग्विजयसिंह भाटी सहित समस्त वार्ड पंच, ग्राम विकास अधिकारी, निधि आचार्य, कनिष्ठ सहायक हीरालाल कुमावत, पंचायत सहायक सुरेशचंद्र पुर्बिया, तुलसीराम तेली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, साथिन आदि उपस्थित थे।
मास्क वितरण एवं संकल्प पत्र कार्यक्रम आज
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक उपखंड व ब्लॉक स्तर पर विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को मध्याह्न 12 बजे नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्र में मास्क वितरण एवं संकल्प पत्र भरवाने का कार्यक्रम नगर परिषद एवं नगर पालिका द्वारा किया जाएगा।