
राजसमंद, चेतना भाट। वैश्विक महामारी कोरोना के इन दिनों बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वायत शासन विभाग के निर्देशों की पालना में शहर के मोहल्लों में जागरूकता के लिए रंगोली, रैली, शपथ, पोस्टर सहित अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम लोगों को जागरूक करने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि बुधवार को गुडली मोहल्ले में जन जागृति हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी से रंगोली बनाई गई तथा नो मास्क नो एंट्री तथा सामाजिक दूरी की उपादेयता की जानकारी दी। आइड्यल संस्थान के कार्यक्रम समंवयक अरुण कटियार, सुनीता नंदवाना, पुष्पेंद्र कुमार सहित स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित थी। इस अवसर पर कोरोना रोकथाम के लिए शपथ भी दिलाई गई।