रंगोली बनाकर दिया कोरोना से जागरुकता का संदेश

0
राजसमंद। अभियान के तहत शहर के जलचक्की चौराहे पर रंगोली बनाकर दीप से सजाते हुए कोरोना संक्रमण के बचाव का संदेश देते पुलिसकर्मी व शहरवासी।

राजसमंद, चेतना भाट। सीएम अशोक गहलोत द्वारा राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशानुसार जिलेे में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना जागरूकता के संदेश के साथ विशाल रंगोली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम तहत जिले के जल चक्की चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड एवं धोइंदा में विशाल रंगोली तथा दीपदान कार्यक्रम आयोजित कर रंगोली के माध्यम से कोरोना से बचने के लिए संदेश तथा स्लोगन लिए गए। महिला एवं बाल विकास की महिलाओं सहित कोरोना वॉरियर्स ने आकर्षक रंगली बनाकर दीप मालाओं से सजाया। इस अवसर पर राजसमंद विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमशंकर श्रीमाली, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सालवी, कार्यक्रम प्रभारी रूपेश पालीवाल एवं रामप्रकाश शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिलाएं तथा कोरोना वारियर्स के रूप में पुलिस विभाग के अधिकारी और नगर परिषद के अधिकारी व कार्मिक भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here