
राजसमंद, चेतना भाट। नंदवाना समाज के युवक-युवतियों ने मंगलवार को आरके जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्तदान कर राजनगर निवासी गोपाल पुत्र राजेन्द्र नंदवाना को श्रद्धांजलि अर्पित की। मधुकर रक्तपेढ़ी सचिव प्रदीप खत्री ने बताया कि गत दिनों नंदवाना समाज के गोपाल पुत्र राजेन्द्र नंदवाना की खमनोर क्षेत्र के परावल चौराहे के समीप गांवगुड़ा रोड किनारे सटे जंगल में हत्या कर शव को पेड से लटका देने के मामले में अभी तक भी पुलिस द्वारा हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किए जाने से आहत समाज के युवक-युवतियों देवेश नंदवाना, कुलदीप नंदवाना, हर्षित नंदवाना, वैभव नंदवाना की अगुवाई एवं मधुकर रक्तपेढ़ी के रतन कुमावत एवं हिम्मत कुमावत के सान्निध्य में आरके चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुंच रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद युवाओं ने चिकित्सालय के बाहर प्रशासन से गोपाल नंदवाना को न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान मधुकर रक्तपेढ़ी के कार्यकर्ताओं की ओर से देश व समाज के लिए रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।