
राजसमंद, चेतना भाट। यातायात एवं परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के शनिवार को राजमंद आगमन के दौरान केलवा पहुंचने पर युकां जिला अध्यक्ष मुकेश भार्गव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पचरंगी साफा पहनाकर एवं इकलाई ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर केलवा चौपाटी व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, कुंभलगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज बुनकर, आनंद जोशी, पारस सालवी, नरेंद्र त्यागी, आशीष सिंह राठौड़, परमेश्वर टेलर, भैरूभाई देवासी, धर्मचंद कुमावत, बसंत पालीवाल, पीयूष पारीक, रतन सांवरिया, विनोद राव, देवेंद्रसिंह, राहुल सिंधल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चारभुजा से कांकरोली रोडवेज सेवाएं बंंद
राजसमंद। लॉकडाउन के चलते रोडवेज की बस सेवाएं प्रारंभ हुई मगर एक्सप्रेस सेवा होने के कारण बसे सीधी राजसमंद होती हुई उदयपुर प्रस्थान कर जाती है। वापसी में भी राजसमंद होती हुई जोधपुर प्रस्थान कर जाती है। चारभुजा से कांकरोली जाने वाली एक भी रोडवेज बस सेवा नहीं होने से यात्रियों व राहगीरों को टैक्सियों में ज्यादा पैसे देकर टुकड़ों टुकड़ों में जाना पड़ रहा है। वहीं राजसमंद से कांकरोली ऑटो चालक 20 प्रति सवारी वसूलते हैं। जिससे चारभुजा से कांकरोली आने के लिए यात्रियों को 50 की जगह 80 देने पड़ रहे हैं। पूर्व उप जिला प्रमुख मदन लाल गुर्जर ने राजसमंद आगार प्रबंधक को पत्र लिखकर बताया कि पूर्व में उदयपुर से इस समस्या से अवगत कराते हुए कांकरोली से चारभुजा वाया केलवाड़ा रोडवेज सेवा शीघ्र संचालित करने की मांग की।
एक निवेदन : हमारा यूट्यूब चैनल भी हैं। आप उस पर जाएं और रोचक और चोचक वीडियो देखें। अच्छा लगने पर उसे सब्सक्राइब करना न भूलें। बैल आइकन दबाकर कमेंट्स जरूर करें।