राजसमंद, चेतना भाट। युकां जिलाध्यक्ष गौरव आचार्य जिले का दौरा करते हुए कुंवारिया, कुरज, गोगाथला, रेलमगरा, सिंदेसर कलां में सक्रिय कार्यकर्ताओं ने रूबरू होकर कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान नवनिर्वाचित प्रधान आदित्य प्रतापसिंह चौहान ने माला, साफा पहनाकर आचार्य का स्वागत किया। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र जांगिड़, अर्जुन, अजय शर्मा, महेश सेन, ओमप्रकाश चावला, प्रहलाद स्वर्णकार, रणजीत माहेश्वरी, मोइनुद्दीन, सलीम जिलानी, दिनेश गाडरी, चक्रवर्तीसिंह, मुरलीधर व्यास, शांतिलाल गाडरी, कालू जाट, महिपाल झाला सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।