याद रहेंगे विधायक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में हुए विकास कार्य

0
राजसमंद। नगर परिषद भवन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधायक किरण माहेश्वरी की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते जनप्रतिनिधि एवं परिषद स्टाफ।

नगर परिषद जनप्रतिनिधियों व कार्मिकों ने दी श्रद्धांजलि
राजसमंद, चेतना भाट। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर नगर परिषद से जुड़े जनप्रतिनिधियों एवं स्टाफ सदस्यों ने उनका स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। बुधवार को नगर परिषद भवन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभापति सुरेश पालीवाल, उप सभापति अर्जुन मेवाड़ा, आयुक्त जनार्दन शर्मा, पार्षद मोहन कुमावत, राजेश पालीवाल, रोहित पंचोली, दीपक शर्मा, कुशलेन्द्र दाधीच, पूर्व पार्षद कैलाश निष्कलंक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं स्टाफ सदस्यों ने पूर्व मंत्री को नमन कर उनकी चित्र छवि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान सभापति ने माहेश्वरी के निधन को समूचे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विगत वर्षों में नगर परिषद क्षेत्र में रिकॉर्ड विकास कार्य हुए है जो स्थानीय आम जनमानस को सदैव याद रहेंगे। उन्होंने विधायक माहेश्वरी का अनुसरण करने एवं शहर के चहुंमुखी विकास को और अधिक गति देकर विकसित राजसमन्द का उनका सपना पूरा करने का संकल्प जताया तथा कहा कि यही दिवंगत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान पार्षद कुलदीप पूर्बिया, उत्तम कावडिय़ा, जया मालीए हिम्मत मेहता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here