म्हारी योजना म्हारो अधिकार अभियान को दिखाई हरी झण्डी

0
राजसमंद। म्हारी योजना म्हारो अधिकार अभियान का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी।

राजसमंद, चेतना भाट। जिला विधिक सेवा प्रााधिकरण अध्यक्ष गिरीश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार म्हारी योजना म्हारों अधिकार ऑनलाईन विधिक सेवा शिविर का शुभारंभ गुरुवार को प्राधिकरण सचिव नरेन्द्र कुमार, तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा अध्यक्ष विक्रमसिंह द्वारा पंचायत समिति खमनोर में हरी झण्डी दिखाकर किया। इससे पूर्व खमनोर पंचायत समिति सभागार में समस्त ग्राम विकास अधिकारियों, पैरालीगल वॉलियन्टीयर्स के साथ कोविड-19 की गाइडलाईन की पालना करते हुए बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्राधिकरण सचिव नरेन्द्र कुमार एवं तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा अध्यक्ष विक्रमसिंह द्वारा शिविर के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शिविर की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। सचिव नरेन्द्र कुमार ने बताया कि जन कल्याणकारी योजना से जुडऩे हेतु आवेदन कर्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के हेल्पलाईन व्हाट्सएप नम्बर 8306002135 पर आवेदन पत्र प्रेषित करवा सकता है। उन्होंने उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियों, पीएलवी, संरपचों की जिज्ञासा का समाधान किया। अधिवक्ता संजय मांडोत द्वारा मंच का संचालन करते हुए अंत में सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर पंचायत प्रसार अधिकारी सत्यनारायण बैरवा, प्राधिकरण कार्मिक गौरव पुरोहित, नरेश जीनगर, यशोदानंदन गौमत, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, पीएलवी भावेश जोशी, रोहित खटीक, आसिफ इकबाल, अजय माली सहित ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे।

स्काउट प्रभारी शेखावत ने किया 8वीं बार रक्तदान


राजसमंद। रउमावि मावा का गुडा के स्काउट प्रभारी विक्रम सिंह शेखावत ने आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में पहुचकर जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया। योखावत ने गुरूवार को 8वीं बार रक्तदान किया। लोगों में रक्तदान करने के लिए स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से जनजागृति का कार्य कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here