म्हारी योजना म्हारो अधिकार : प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

0
राजसमंद। म्हारी योजना म्हारो अधिकार के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जिला प्राधिकरण के अधिकारी।

राजसमंद, चेतना भाट। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिले के खमनोर पंचायत समिति में आयोजित किए जा रहे म्हारी योजना म्हारो अधिकार अभियान के प्रचार-प्रसार को लेकर प्राधिकरण अध्यक्ष गिरीश शर्मा एवं सचिव नरेन्द्र कुमार की ओर से प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सचिव नरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रचार-प्रसार वाहन द्वारा खमनोर पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने तथा आमजन तक अभियान की जानकारी पहुंचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान 17 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जिसमें कुल 10 दिवस में ग्राम पंचायत स्तर पर दो-दो पैरालीगल वॉलिटियर्स की कुल दो टीमों द्वारा खमनोर पंचायत के अधीनस्थ समस्त ग्राम पंचायतों में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जोडऩे के लिए लाभार्थियों के आवेदन करने में सहयोग किया जाएगा। इसके बाद प्राप्त आवेदनों को सम्बन्धित विभाग में प्रेषित किया जाएगा। अब तक दोनों टीमों द्वारा खमनोर तथा मोलेला से कुल 37 आवेदन पत्र भरवा कर सम्बन्धि विभाग को पात्रतानुसार योजनाओं से जोडऩे के लिए भेजे गए है। इस अवसर पर प्राधिकरण सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेश ओझा, प्राधिकरण कार्मिक नरेश जीनगर, सुनिता गुर्जर, हेमंत पालीवाल, यशोदानंदन गौतम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here