मौसमी बीमारियों पनपने से पहले रोकथाम के करें उपाय : डॉ. चौधरी

0

राजसमन्द, चेतना भाट। मौसम में बदलाव के साथ ही अचानक कई बीमारियां बढ़ जाती है ऐसे में मौसमी बिमारीयों की रोकथाम के लिए चिकित्सा अधिकारी अपने अपने क्षैत्रो में कार्ययोजना बना कर कार्य करें। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव वार कार्ययोजना बनाएं तथा मौमसी बीमारियों की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्यवाही करें। यह निर्देश राज्य परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य एवं विभागीय जिला प्रभारी डॉ. तरूण चौधरी ने देवगढ़ में ब्लॉक स्तर पर आयोजित चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, चिकित्सा संस्थानों की साफ-सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण जैसे कई कार्यक्रमों पर विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ. चौधरी ने सीएचसी देवगढ़ का निरीक्षण किया तथा वहां भर्ती प्रसुता लाभार्थियों एवं अन्य मरीजों से चिकित्सकीय सेवाओं के बारे में फिड बैक लिया। डॉ. चौधरी ने चिकित्सा संस्थान में मरीजों के रजिस्ट्रेशन, प्रयोगशाला, विभिन्न वार्ड, प्रसव कक्ष, नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के समय सीएचसी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अनुराग शर्मा, बीसीएमओ डॉ. महावीर प्रसाद, खंड कार्यक्रम प्रबंधक उत्तम मेवाड़ा सहित चिकित्सा अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here