मोही में दिखा प्रवासी पक्षियों का झुण्ड

0
राजसमंद। मोही में पेड़ पर कलरव करते प्रवासी पक्षियों का झुण्ड।

राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के समीपतर्वी मोही ग्राम पंचायत में पिछले एक सप्ताह से प्रवासी पक्षियों के झुण्ड को देखा गया। रात्रि विश्राम के बाद प्रात: दाना-पानी की जुगत में निकल पड़ते है। दिन के समय इन प्रवासी पक्षियो को पेड़ों पर कलरव करते देखा जा सकता है।

जिला युवा संसद में नेहा जिले में प्रथम

राजसमंद। राष्ट्रीय युवा संसद 2021 के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित जिला युवा संसद कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता में जिले में श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की बीबीए कक्षा की द्वितीय वर्ष छात्रा नेहा लोहार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ दीप्ति भार्गव ने बताया की नेहा लोहार ने शुन्य बजट वाली प्राकर्तिक खेती किसानो के लिए वरदान विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, पाली व प्रतापगढ़ के प्रतिभागी मौजूद थे। नेहा लोहार का जिला स्तर पर चयन हाने के बाद वह अब राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति देगी। प्राचार्या ने नेहा लोहार को सम्मानित किया व राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नोडल अधिकारी डॉ चक्रपाणी उपाध्याय का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here