मोही पंचायत भवन में किया ई-मित्र सेवा केन्द्र का शुभारंभ

0
राजसमंद। मोही ग्राम पंचायत भवन में ई-मित्र सेवा केन्द्र का शुभारंभ करते जनप्रतिनिधि व ग्रामीण।

राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती मोही ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को नई ई-मित्र केन्द्र का शुभारंभ किया गया। ई-मित्र केन्द्र का उद्घाटन ग्राम पंचायत भवन में सरपंच रतनलाल भील, उपसरपंच दिग्विजय सिंह भाटी ने पंडित शिवरतन खण्डेलवाल के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। भाटी ने बताया कि पंचायत भवन में ई-मित्र केन्द्र संचालित होने से ग्रामीणों के समय पर वाजिब दाम में कार्य हो सकेगा। इस अवसर पर कई ग्रामीण उपस्थित थे।

आज व कल भी जमा होंगे विद्युत बिल


राजसमंद। चारभुजा तहसील क्षेत्र में उपभोक्तओं द्वारा बकाया विद्युत बिल शुक्रवार व शनिवार को भी जमा कराए जा सकेंगे। अविविलिनि जनावद कनिष्ट अभियंता लखन कुमार मीणा ने बताया कि जिन उपभोक्तओं ने अपने विद्युत बिल जमा नहीं कराए है वो शुक्रवार व शनिवार को जनावद सहाय अभियंता कार्यालय में बकाया विद्युत जमा करवा सकते है। ताकि विद्युत कनेक्शन कटने एवं होने वाली परेशानी से बच सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here