मोही गौशाला का शिलान्यास

0
राजसमंद। मोही के दड़ा क्षेत्र मेंं बनाई जाने वाली गौशाला के शिलान्यास कर नींव पूजन कराते ग्रामीण व जनप्रतिनिधि।

राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती मोही ग्राम पंचायत के दड़ा क्षेत्र में स्थित चारागाह पर शनिवार को भूमि पूजन कर गौशाला का शिलान्यास किया गया। उपसरपंच दिग्विजयसिंह भाटी ने बताया कि पूर्व में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में गौशाला बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। जिसमें गांव के समाजसेवियों व भामाशाहों के सहयोग से गांव में दड़ा क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन पर गौशाला निर्माण किए जाने का निर्णय लिया गया। भूमि का पंडित शिवलाल खण्डेलवाल द्वारा शनिवार को शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नींव में पत्थर रखकर शिलान्यास सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर सरपंच रतनलाल भील, उपसरपंच दिग्विजयसिंह भाटी, समाजसेवी भगवानसिंह भाटी, पूर्व सरपंच जगदीशचन्द्र तेली, भगवानसिंह चुण्डावत, रामेश्वरलाल टेलर, माधवलाल चंडालिया, कन्हैयालाल सोनी, रमेश टांक, राजेन्द्रसिंह भाटी, ओमप्रकाश नंदवाना, गोपाल टांक सहित कई ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here