मोबाइल के टेली एप से खेल रहे थे सट्टा, चार जनों से 15 लाख बरामद

0

उदयपुर। शहर के सुखेर पुलिस ने सटोरियों पर कार्रवाई करते हुए एक बड़े गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की। ये सटोरिये मोबाइल के टेली एप से सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 15 लाख रुपये की नकदी, मोबाइल, लेपटॉप सहित करोडों रुपयों की सट्टे की पर्चियां बरामद की। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में सबसे अहम ये देखने को मिला कि सटोरिये मोबाइल के टेली एप का उपयोग कर रहे थे। ताकि सट्टा लगाने के बाद चेट डिलीट हो जाये और किसी को पता नहीं चले। लेकिन पुलिस ने जरिये मुखबिर के सूचना मिलते ही ये कार्रवाई की और आरोपियों को धरदबोचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here