मुनि प्रसन्न कुमार ठाणा-2 का विहार

0
राजसमंद। चातुर्मास समाप्ती के बाद तेरापंथ सभा भवन के कांकरोली शहर से विहार करते मुनिवृंद।

राजसमंद, चेतना भाट। तेरापंथ सभा भवन नया बाजार कांकरोली में विगत 5 महीने से चातुर्मास प्रवास कर रहे मुनि प्रसन्न कुमार एवं मुनि धैर्य कुमार ठाणा -2 का चातुर्मास सम्पन्न होने पर बुधावार को विहार हुआ। इससे पूर्व तेरापंथ सभा भवन में मुनिप्रवर परदेसी राजा का प्रवचन हुआ। तेरापंथ के आचार्य महाश्रमण के सुशिष्य संत मुनि प्रसन्न कुमार एवं मुनि धैर्य कुमार ठाणा -2 का भावुक क्षणों में मंगल पाठ प्रदान करने के बाद मंगल विहार हुआ। मार्गशीर्ष कृष्णा एकम के दिन प्राय: सभी साधु साध्वी चातुर्मास संपन्न कर विहार कर लेते हैं। कोरोना काल होने के बावजूद भी 2020 का कांकरोली चातुर्मास सफल और साताकारी रहा। मुनि का जल चक्की चौराहे पर साधना शिखर से पधारे मुनि संजय कुमार एवं मुनि प्रकाश कुमार का आध्यात्मिक मिलन हुआ। तत्पश्चात मुनि वृंद का धोइंदा के लिए विहार हुआ। विहार के दौरान कांकरोली से बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओ ने रास्ते की सेवा में भाग लिया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा अध्यक्ष प्रकाश सोनी, सह मंत्री सूरज जैन, तेयुप अध्यक्ष भरत चोरडिया, दिलीप बाफना, मदन धोका, दीपेश टूकलिया, प्रवीण पगारिया आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here