माहेश्वरी की अस्थि कलश यात्रा : छोटे-बड़े दर्जनों गांवों में किया भ्रमण

0
राजसमंद। अस्थि कलश यात्रा के एमड़ी में पहुंचने पर पुष्पाजंलि अर्पित करते ग्रामीण एवं आमजन से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करते माहेश्वरी के परिजन। फोटो-प्रहलाद कुमावत

-आज तीर्थस्थली मातृकुण्डिया में होगा अस्थि विसर्जन
राजसमंद, चेतना भाट। विधायक किरण माहेश्वरी की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय अस्थि कलश यात्रा ने रविवार को क्षेत्र के छोटे-बड़े दर्जनों गांवों में भ्रमण किया जहां पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने दिवंगत को नमन कर भावांजलि अर्पित की। अस्थि कलश स्थापित रथ व अन्य वाहनों का काफिला सुबह छापरखेड़ी होकर तासोल पहुंचा जहां पंचायत समिति सदस्य प्रकाश पालीवाल एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। यहां से भाणा होते हुए यात्रा एमड़ी पहुंची जहां मुख्य पहले से मौजूद सैकड़ों जन समूह ने अस्थि कलश पर पुष्पवृष्टि कर श्रद्धांजलि दी। यहां सरपंच मांगीलाल सालवी, उप सरपंच मांगीलाल कुमावत, पंचायत समिति उप प्रधान सुरेश कुमावत, पूर्व उप सरपंच नानालाल कुमावत, भैरूलाल अजमेरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने एमड़ी ग्राम के प्रति स्व किरण के अटूट लगाव व अपनत्व का स्मरण करते हुए भावपूर्ण माहौल में श्रद्धासुमन अर्पित किए। यहां से काफिला भाटोली पंचायत मुख्यालय पहुचा जहां मंत्री फतहलाल देराश्री, पूर्व प्रधान रीना कुमावत, छगनलाल देराश्री, जगदीश सेन, राजेन्द्र देराश्री, बाबूलाल कुमावत, महेन्द्र देराश्री, पूर्व पंस सदस्य सम्पतनाथ चौहान, सरपंच यशवंत देराश्री के साथ ग्रामवासियों ने अस्थि कलश पर पुष्प चढ़ाए। इसके बाद राज्यावास पहुंची यात्रा ने गांव के मुख्य मार्गो पर भ्रमण किया जहां पूर्व भाजपा इकाई अध्यक्ष किशनलाल तेली, जिप सदस्य लीला तेली, कन्हैयालाल सनाढ्य, उप सरपंच गोवर्धनसिंह गौड़ सहित कार्यकर्ताओं एवं मोहल्लों में मौजूद लोगों ने अस्थि कलश के दर्शन कर पुष्पांजलि दी। फिर मोही आगमन पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भाटी, पंस सदस्य बसंत कुंवर के नेतृत्व में बस स्टेण्ड पर भगवानसिंह चुण्डावत, नारायणलाल बडारिया, कन्हैयालाल सोनी, फतहसिंह राठौड़, मुन्ना आर्चाय, रतन पहाडियां, नितिन महात्मा, इन्दसिंह भाटी, लक्ष्मणसिंह भाटी, अनिल टांक, योगेश खण्डेलवाल, शिवरतन खण्डेलवाल के साथ जन समूह ने भावांजलि दी। यहां से यात्रा पीपली आचार्यान पहुंची जहां बस स्टेण्ड एवं केशवराय चौक में लोग जमा थे। यहां माधवलाल आचार्य, लालूराम पूर्बिया, उप सरपंच मुकेश कुमावत के साथ क्षेत्रभर से आए कार्यकर्ताओं व आमजन ने दिवंगत नेता को याद कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। बड़लिया बस स्टेण्ड पर बड़लिया व आसपास की बस्तियों से आए ग्रामीणों ने दिवंगत को भावांजलि दी। इसके बाद यात्रा ने पीपली अहिरान पहुंचकर पूरे गांव में भ्रमण किया जहां मोहल्लों में जगह-जगह जन समूह जमा था।

रथ में सजे अस्थि कलश पर अर्पण किए पुष्प

लोगों ने रथ में सजे अस्थि कलश पर पुष्प अर्पण किए। स्व किरण के पति सत्यनारायण माहेश्वरी, पुत्री दीप्ति, पुत्र प्रशांत व पुत्रवधू कोमल आदि परिजन स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों के साथ गली-मोहल्लों में पैदल चल रहे थे जहां ग्रामीणों ने उनसे भेंटकर संवेदना व्यक्त की। अंत में पीपली अहिरान चौराहे पर हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाजपा कुरज मण्डल अध्यक्ष उदयलाल अहीर, जगदीश वैष्णव, भैरूलाल अहीर, रतन पटेल, राधेश्याम अहीर, नंदलाल अहीर, देवीलाल अहीर, रतनलाल अहीर सहित आमजन ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की। यहां लोगों ने क्षेत्र के विकास में किरण के योगदान को याद किया एवं नारे लगाए जिससे माहौल भावमय हो गया। यहां स्थानीय सरपंच गंगाबाई अहीर, जिप सदस्य लेहरूलाल अहीर आदि ने भी किरण को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण पूर्बिया, मण्डल अध्यक्ष दिग्विजयसिंह भाटी, मुकेश जोशी, गणेश पालीवाल, यात्रा प्रभारी बहादुरसिंह राठौड़, मिडिया प्रभारी महेश आचार्य, पूर्व उप प्रधान दिनेश बड़ाला, भरत पालीवाल, राजसमन्द प्रधान अरविन्दसिंह राठौड़, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पर्वतसिंह आशिया आदि ने दिनभर यात्रा सम्बन्धी व्यवस्थाओं का संचालन किया। आयोजन के मीडिया प्रभारी महेश आचार्य ने बताया कि आखरी दिन सोमवार को यात्रा रेलमगरा क्षेत्र की कोटड़ी, काबरा, बामनिया खुर्द, पछमता, पनोतिया, जवासिया, गिलूण्ड एवं कुण्डिया पंचायतों में भ्रमण कर दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे तीर्थस्थल मातृकुण्डिया पहुंचेगी वहां विधिपूर्वक अस्थि विसर्जन होगा।

प्राइवेट बस सोसाइटी ने अस्थि कलश पर अर्पित किए पुष्प

प्राइवेट बस सोसाइटी काकरोली कार्यालय पर विधायक माहेश्वरी की स्मृति में निकाली जा रहीं अस्थि कलश यात्रा के कांकरोली पहुंचने पर पुष्प और माला अर्पित कर श्रद्धांजलि और शोक व्यक्त किया। तत्पश्चात बस स्टैंड पर भी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष मुकेश टांक, सचिव जाकिर हुसैन, सह सचिव सुनील मेवाडा, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पूर्वचेयरमैन महेश पालीवाल, जयंत पालीवाल, खुशकुमार, लालजी गुर्जर, नरेश माली, हामिद खान, बादल विजयवर्गीय, विनय टांक, सतीश चौधरी, देवीलाल गायरी सहित सोसाइटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

राजसमन्द प्रधान व अन्य का ग्रामीण मण्डल में विरोध

विधायक किरण माहेश्वरी की अस्थि कलश यात्रा के साथ चल रहें राजसमन्द पंचायत समिति प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, भाजपानेता दिनेश बडाला, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया सहित अन्य लोगो का राजसमन्द मीरा (ग्रामीण) मंडल के गांवों में आने पर कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। अस्थि कलश यात्रा जैसे ही मोही गांव में पहुंची वहां पर उपस्थित कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रधान सहित अन्य पदाधिकारियों को देखते ही विरोध प्रदर्शन के साथ गाडिय़ों को घेर लिया व नारेबाजी करने लगे। हालांकि विरोध झेल रहें प्रधान सहित अन्य पदाधिकारी सभी गाडिय़ों के अंदर ही दुबक कर बैठे रहे गाडिय़ों के बाहर भारी ग्रामीणों की भीड़ को देख करके सभी ने कांच ऊपर करके धीरे धीरे बिना उतरे ही निकल गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here