माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन

0

रेलमगरा। हिंदुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउंडेशन के द्वारा चलाई जा रही सखी परियोजना के तहत ग्राम पंचायत कोटडी में “माहवारी स्वछता एक दिवसीय प्रबंधन प्रशिक्षण” दिया गया। इस कार्यक्रम में समूह की महिलायें एवं किशोरियों ने भाग लिया। मंजरी फाउंडेशन से विनीता चौहान ने माहवारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा बताया कि माहवारी बड़े होने का एक हिस्सा है, ये कोई बीमारी नहीं है l हिंदुस्तान जिंक से निशा ने कहा कि प्रत्येक महिला के लिए मासिक धर्म आना सामान्य बात है और इसकी सही जानकारी का सभी महिलाओं को पता होना बहुत जरुरी है l अम्बुजा फाउंडेशन से मीना सुथार ने बताया कि माहवारी कोई महिलाओं से जुडा मसला नहीं, बल्कि यह एक सबसे जुड़ा मसला है l आदमियों को भी इस बारे में जानने की जरुरत है l समाज में माहवारी से जुड़े कई मिथक और गलत फेमियां है जिनकी सही जानकारी सभी को मिलना बहुत जरुरी है l कोटडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ANM विमला देवी बराला ने महिलाओं को स्वास्थ्य प्रबन्धन के बारे में बताया। किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत काउंसलिंग एक्सपर्ट पुष्कर सुखवाल ने सेनेटरी नेपकिन बांटे गए। कार्यक्रम के अंत में हिंदुस्तान जिंक से भाग्य ज्योति ने कोरोना से बचने के लिए मास्क उपयोग में लेने को कहा। साथ ही साबुन से बार बार हाथ धोने के लिए सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया। सखी समृद्धि फेडरेशन से कोषाध्यक्ष हेमलता कुंवर की भागीदारी रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here