मास्क वितरण के साथ स्काउट सेवा प्रशिक्षण सम्पन्न

0
राजसमंद। राउमावि मुण्डोल में सेवा प्रशिक्षण शिविर के समापन पर कोरोना गाइड लाइन की शपथ लेते स्काउट वोलेंटियरर्स।

राजसमंद, चेतना भाट। पंचायत आम चुनाव में सेवा देने वाले स्काउट वोलेंटियर का सेवा प्रशिक्षण शिविर का तृतीय दिवस पर सोमवार को सम्पन्न हुआ। स्थानीय संघ सचिव धर्मेन्द गुर्जर ने बताया कि राउमावि मुण्डोल में सीबीओ कार्यालय प्रतिनिधि निरंजन पालीवाल, प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र पालीवाल की अध्यक्षता में देवथड़ी, डिप्टी खेड़ा, बोरज, छोटी मोरवड़, सांगठकलां, कचालों का गुड़ा, उमठी, पीपलांत्री, पसून्द, राउमावि मोही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यवाहक सीबीओ राजेश गोराना, प्रधानाचार्य कमलेश त्रिपाठी एवं राउमावि पीपली आचार्यान प्रधानाचार्य जितेन्द्र सनाढ्य के आतिथ्य में एमड़ी, भाटोली, पीपली आचार्यान, मोही एवं राज्यावास ग्राम पंचायतों के स्काउट वोलेंटियर का प्रशिक्षण शिविर मास्क वितरण एवं आचार संहिता व राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की कोरोना गाईड लाईन की शपथ के साथ सम्पन्न हुआ। सीबीओ गोराना ने बताया कि प्रशिक्षित स्काउट व गाइड वोलेन्टियर पंचायत आम चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं एवं बीमार, असहाय, बुजूर्गों मतदाताओं को व्हील चेयर से मेन गेट से बुथ तक सुरक्षित लाने व ले जाने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग की पालना करायेंगे व प्रत्येक आने वाले मतदाता को सेनेटाईज भी कराएंगे। इस अवसर पर स्काउटर्स सहित प्रभारी शिक्षक विद्याधर सालवी, अनिता सोलंकी, पूजा ताम्रकार, पंकज चौधरी, प्रेमशंकर पालीवाल, उमाशंकर पालीवाल, कैलाश कुमार बोरज, कैलाशचन्द्र भील, अमृत पालीवाल, दिनेशचन्द्र पालीवाल, पवन कुमार रेगर, वीरेन्द्रसिंह, सिद्धार्थ सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here