मास्क वितरण कर किया जागरुक

0

राजसमन्द, चेतना भाट। नो मास्क नो एंट्री थीम पर कोरोना के प्रति आमजन को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को हिंदुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स के द्वारा झुग्गी झोपडिय़ो, राह चलते राहगीरों, गरीब एवं ऐसे लोगों को मास्क का वितरण किया जा रहा है जो मास्क खरीदने में असमर्थ है या मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे है और लापरवाही बरत रहे है। साथ ही उनको सैनिटाइजर का उपयोग करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आदि के बारे में समझाया जा रहा है। उदयपुर संभाग आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स के निर्देशन में डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर विनीत दवे एवं रेंजर लीडर सीमा नागदा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर नो मास्क नो एंट्री थीम पर कार्य किया जा रहा है।


शहर के हर गली-मोहल्ले में लगाए जागरूकता स्टीकर


राजसमंद नगर परिषद की ओर से कोरोना जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्र के  विभिन्न वार्डों में आमजन को जनजागृति के तहत सावधानी रखने सम्बोधित जानकारी दी गई। आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि करीब 10 हजार कोरोना जागरूकता स्टीकर लेकर 25 टीम सफाई कार्मिक और कोरोना वॉरियर्स को रवाना किया गया जो शहर के प्रत्येक घर, दुकान और प्रतिष्ठान पर लगाने का कार्य कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here