
कुंवारिया। कस्बे में मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ आकस्मिक कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त विकास अधिकारी मोहनलाल कुमावत के नेतृत्व में चालान बनाए गए। कुमावत ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन कर मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6500 का जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही में गठित दल ने ग्राम के विभिन्न गली मोहल्लों, मुख्य बाजार, पेट्रोल पम्प, शराब के ठेके, बस स्टेण्ड आदि पर कार्यवाही की गई। जिसमें खजुरिया श्याम मोटर्स, वैभाव गारमेंटï्स, केशरिया इलेक्ट्रिक, जयअम्बे शु पैलेस, कृष्ण गोल्ड, नाकौड़ा ज्वेलर्स, देवीलाल लखारा, प्रहलाद सोनी के खिलाफ मास्क का उपयोग नहीं करने पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया। वहीं जकास पेट्रोल पम्प एवं वहां आने वाले चौपहिया एवं दुपहिया वाहन चालकों के बिना मास्क पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।