पेंटिंग के विशेषज्ञ सिखाएंगे इन्द्रधनुषी भविष्य पाने के गुर
राजसमंद, चेतना भाट। कोरोना काल में विद्यालयों के साथ ही आउटडोर खेल बंद होने के घर पर निराश व हताश हो रहे लोगों, युवाओं व बच्चों के लिए जिला परिषद एसीईओ डॉ. दिनेश रॉय सोपला ने एक और नवाचार करते हुए पेंटिंग में रूचि रखने वाले युवाओं एवं बच्चों के लिए मास्क एज करलफुल केनवास का आयोजन किया है। जिसमें पेंटिंग में रूचि रखने वाले बाल चितेरों सहित युवाओं को भी पेंटिंग की बारिकियों को समझने का मौका मिलेगा। जिससे उन्हें इस क्षैत्र में अपनी कला को निखारने के साथ ही रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को सायं 6 बजे किया जाएगा। जिसमें जूम एप के माध्यम से पेंटिंग विशेषज्ञों द्वारा पेंटिंग के गुर सिखाएं जाएंगे। आमजन के लिए कार्यक्रम का प्रसारण फेसबुक सोशल मीडिया पर लाईन किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन जिला समंवयक नानालाल सालवी ने बताया कि कार्यक्रम में पेंटिंग एक्सपर्ट चेतन औदिच्य एवं नवलसिंह द्वारा जूम एप पर युवाओं व बच्चों को पेंटिंग कला की बारिकियों को बताते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं कार्यक्रम के साथ ही मास्क की वैक्सिन है संदेश के साथ ऑन लाईन अभिरूचि प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के युवा, बच्चे व आमजन जुडक़र अपने जीविकोपार्जन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सालवी ने बताया कि पेंटिंग के इस ऑन लाईन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए करीब 25 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया है।
यह रहेगा कार्यक्रम
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी पंजीकृत प्रतिभागियों युवाओं व बालकों को शाम पांच से साढ़े पांच बजे तक जुम एप से जोड़ा जाएगा तथा साढ़े पांच से पौने छह बजे तक सभी को नानलाल सालवी द्वारा कार्यक्रम की सामान्य जानकारी दी जाएगी। इसके बाद करीब 15 मिनट तक एसीईओ डॉ. सापेला द्वारा प्रतिभागियों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। शाम 6 बजे ऑन लाईन से अतिथि जुड़ेंगे तथा अतिथि चित्रकारों से भाग लेने वाले युवाओं का परिचय डॉ. सापेला द्वारा करवाया जाएगा। इसके बाद शाम सात बजे तक तीनों अथिति चित्रकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंटिंग के माध्यम से बारिकियों से अवगत कराया जाएगा। इसके बाद सात से साढ़ें सात बजे तक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी प्रतिभागियों के साथ पेंटिंग से जुड़े सवाल जवाब किए जाएंगे। शाम आठ बजे कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।