
राजसमंद, चेतना भाट। चिकित्सालय में इनडोर एवं आउटडोर मरीजों एवं उनके साथ आए परिजनों सहित नर्सिंग स्टाफ एवं परिसर के बाहर मौजूद लोगों को मास्क का वितरण किया। साथ ही कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा के साथ ही सेनेटाईजर व साबुन से हाथा धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने आदि के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष रवि शर्मा, महेन्द्र टेलर, पीएओ डॉ. ललित पुरोहित सहित चिकित्साय स्टाफ उपस्थित था।
नर्सिंग छात्रों को भी अगली कक्षा में प्रोन्नति दें : माहेश्वरी
राजसमंद, चेतना भाट। विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण और पूर्ण बंदी के चलते इस वर्ष कई व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अध्ययन में व्यवधान आया। इसी तरह नर्सिंग विद्यार्थी भी अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने कि विद्यार्थियों की समस्या एवं विद्यमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय नर्सिंग परिषद ने विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का आदेश गत जुलाई 2020 में ही जारी कर दिए। इन्हीं आदेशों के अनुक्रम में कई राज्यों ने नर्सिंग छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया है। लेकिन राजस्थान नर्सिंग परिषद एवं राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने नर्सिंग छात्रों की प्रोन्नति पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। माहेश्वरी ने कहा कि नर्सिंग छात्रों ने पूर्णबंदी के समय घर-घर सर्वेक्षण का कार्य किया था। राज्य सरकार अगली कक्षा में प्रोन्नति पर शीघ्र निर्णय लें ताकि नर्सिंग छात्रों का 1 वर्ष व्यर्थ नहीं हो।