
राजसमंद, चेतना भाट। हरिहर सेवा संस्थान की ओर से चांदकंवर रामपाल नवाल (विजयनगर) की स्मृति में रविवार को रेलमगरा तहसील अन्तर्गत भील बस्ती ओड़ा में मानवीय सेवा कार्य, पौष्टिक खुराक वितरण, फोलोअप उपचार एवं कोरोना जागरूकता वार्ता आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। संस्थान संस्थापक मंजूलता श्यामसुन्दर नवाल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के प्रारम्भ में बस्ती के सभी जरूरतमंद बालक-बालिकाओं एवं महिलाओं को जूता, चप्पल प्रदान किए गए। इसके बाद बस्ती में डॉ. विजय कुमार खिलनानी एवं कार्यकर्ता मुकेश साहू ने सभी को पौष्टिक व स्वादिष्ट खुराक वितरण किया। इसके बाद पूर्व में उपचाररत सभी रोगियों के फोलोअप उपचार के तहत डॉ. खिलनानी ने स्वास्थ्य जांच की एवं जरूरी दवाईयां प्रदान की। कार्यक्रम में चंदाबाई, माया, सपना, खुशी, आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कोरोना से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी तथा सभी से सजग रहकर स्वयं व अपने परिवार की सुरक्षा करने की सलाह दी।