मानवीय सेवा कार्यो में योगदान अनुकरणीय : भाटी

0
राजसमंद। पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत की ओर से तारा संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में सहयोग के लिए एक लाख रूपए की राशि का चेक भेंट करते अतिथि।

वृद्धाश्रम में सहयोग के लिए सौंपा एक लाख रुपए का चेक
राजसमंद, चेतना भाट। मानव सेवा प्रकल्प के तहत वृद्धजनों की सेवा-सुश्रुषा एवं वृद्धाश्रम से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए पूर्व विधायक एवं समाजसेवी बंशीलाल गहलोत की ओर से तारा संस्थान उदयपुर को एक लाख रूपए की राशि प्रदान की गई है। जेके सर्कल पर द्वारकेश भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत एवं पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी ने एक लाख रूपए की सहयोग राशि का चेक संस्थान प्रतिनिधि कृष्णगोपाल यादव को भेंट किया। उक्त राशि वृद्धाश्रम में भवन निर्माण कार्य में उपयोग होगी जिससे वहां प्रवासरत वृद्धजनों के लिए आवास व्यवस्था और भी सुदृढ़ हो सकेगी। साथ ही वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के लिए भोजन व्यवस्था में सहयोग के लिए पूर्व विधायक गहलोत ने पृथक से सात हजार रूपए राशि भेंट करते हुए ऐसे सेवा कार्यो में सदैव तत्पर रहने एवं समय-समय पर यथायोग्य सहयोग देने का विश्वास भी दिलाया। संस्थान प्रतिनिधि यादव ने आर्थिक सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक गहलोत का उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी ने पूर्व विधायक गहलोत की ओर से किए जाने वाले मानवीय सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा, समाज उत्थान, पीडि़त मानवता की सेवा सहित हर क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है तथा हमें भी प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता हरिवल्लभ पालीवाल, पूर्व युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीषसिंह राठौड़, कांग्रेस एससी विभाग जिलाध्यक्ष परसराम पोरवाड़, कमलेश साहू, राकेश भाटी, लेहरूलाल अहिर, रामेश्वरलाल पंवार उदयपुर, अमरचंद उदयपुर, लादूलाल चंदेरिया, नाथूलाल चंदेरिया, प्रभुलाल लूंगड़ा सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिए प्रबुद्धजन एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर परिसर स्थित बंशी के बालाजी मंदिर में सुन्दरकांड कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें राजनगर से आए नयन नंदवाना एवं दल ने साज.बाज के साथ संगीतमय शैली में सुन्दर कांड पाठ किया। बीच-बीच में भक्ति भजनों का क्रम भी चलता रहा जिससे समूचा परिवेश देर रात तक भक्तिभाव से सराबोर रहा एवं भक्त आनंदित होते रहे। अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर हनुमत प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार किया गया एवं मंदिर को आकर्षक रंगीन रोशनी से सजाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here