ऑपरेशन नेगेटिव अभियान की दी जानकारी
राजसमंद, चेतना भाट। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन नेगेटिव अभियान के तहत महिला मंच एवं जन विकास संस्थान की ओर से सोमवार को जिला मुख्यालय पर कांकरोली पुराना बस स्टेण्ड पर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए पेम्पलेट वितरित कर मास्क लगाने एवं कोविड-19 के नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान की महिलाओं ने 3-3 महिलाओं का समूह बनाकर द्वारा कांकरोली द्वारकेश सब्जी मंडी, रोडवेज बस स्टेण्ड, द्वारकेश (लंगोट) चौराहा तक आमजन को पेम्पलेट का वितरण कर कोविड-19 के खतरे की जानकारी देते हुए नियमित मास्क का उपयोग करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने आदि से अवगत कराया। साथ ही दूकानदारों, लॉरी वालों, चाय नाश्ता वालों सहित राहगीरों को बिना मास्क के पाए जाने पर जुर्माने की चैतावनी देते हुए सजा का प्रावधान बताया एवं बढ़ते कोरोना संक्रमण की जानकारी दी। इस अवसर पर नंद कंवर, गीता कंवर, कैलाश कंवर, देऊबाई, हीरा बाई, सोनू वैष्णव, शबाना परवीन, यशोदा सोनी, संगीता चौधरी सहित कई महिलाओं ने जागरूकता अभियान में अपना सहयोग देकर आमजन को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया।
जिले में 6 ब्लॉक से 29 नए कोरोना पोजिटिव
राज्य स्तर से सोमवार को प्राप्त कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट में जिले के 6 ब्लॉकों में 29 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 12 व्यक्ति, नाथद्वारा खमनोर ब्लॉक से 10 व्यक्ति, रेलमगरा ब्लॉक से 1, देवगढ़ ब्लॉक से 1 व्यक्ति, आमेट ब्लॉक से 3 व्यक्ति एवं केलवाड़ा ब्लॉक से 2 व्यक्ति संक्रमित पाए गए है। सभी को स्थिति के अनुसार घर पर तथा संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है तथा पोजिटिव के सम्पर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।