महिला की चेन झपटी, आरोपी को दबोच पुलिस को सौंपा

0

उदयपुर। सेलिब्रेशन मॉल के पिछे गली में बाइक पर आए बदमाशों ने दूध लेने जा रही महिला की चेन झपटने की कोशिश की। हालांकि छिना झपटी में महिला जख्मी हुई मगर बाइक सवार उच्चकों को लोगों ने दबोच लिया। बदमाशों की धुनाई के बाद लोगों ने पुलिस को सुपुर्द किया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि सेलिब्रेशन के पीछे रहने वाली एक महिला दूध लेने जा रही थी कि इसी दौरान दो उच्चके बाइक पर आए और उसके पास रूके। बदमाशों ने महिला से सुखेर का रास्ता पूछा और मौका देखते ही महिला क गले में पहनी चेन पर झपटा मारा। इसी दौरान महिला ने बदमाशों से काफी संघर्ष की। लोगों के आ जाने से बदमाश चंगुल में फंस गए। क्षेत्रवासियों और मौके पर मौजूद भीड़ ने आरोपियों की धुनाई कर पुलिस को सौंपा। बताया जा रहा है कि ये आरोपी सूरजपोल और रावजी का हाटा क्षेत्र के है। देखिए वारदात के बाद का वीडियो. . .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here