
राजसमंद, चेतना भाट। जतन संस्थान व चाईल्ड लाईन की ओर से 16 दिवसीय अभियान के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत बुधवार को जिले के वणाई ग्राम स्थित विद्यालय में प्राधनाचार्य परमानंद मीणा की अध्यक्षता व स्टाफ के मार्गदर्शन में महिला व बाल हिंसा को ना कहे विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसी के साथ संस्थान की टीम द्वारा महिला व बाल हिंसा को ना कहे पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों व स्टाफ ने हस्ताक्षर कर महिला व बाल हिंसा को रोकने में हुंकार भरी। कार्यक्रम में रेशमा परवीन ने महिला हिंसा के खिलाफ सूचित करने एवं चाईल्ड लाईन 1098 की जानकारी दी। अनिता वैरागी ने महिला व बाल हिंसा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में प्रथम कविता रेगर, द्वितीय लक्ष्मी सालवी व तृतीय हनीष रेगर रहे। विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर सभी विद्यार्थियों को मास्क का वितरण किया गया। साथ ही जतन संस्थान द्वारा महिला हिंसा की रोकथाम के लए चाईल्ड लाईन टीम सदस्य हरिलाल व अर्जुनसिंह द्वारा बामनटुकडा ग्राम पंचायात में दीवारों पर नारा लेखन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से उषा राव, कल्पना, चित्रकला गुर्जर सहित विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।