राजसमंद, चेतना भाट। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार कुंवारिया ग्राम पंचायत पर रविवार को बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट प्रसारित किया। जिसमें बालिका व महिला अधिकारों की जानकारी दी। गिरीश झा ने बताया कि कार्यक्रम में विशेषकर महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बालिका व महिला अधिकारों की जानकारी दी गयी और महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली, ग्राम विकास अधिकारी महावीरसिंह चारण, एलडीसी रेखा वैरागी, ईमित्र प्लस ऑपरेटर प्रियंका मिश्रा, अटल सेवा ईमित्र संचालक गिरीश झा, बद्रीलाल कीर आदि उपस्थित थे।
वैष्णव समाजजनों ने जताया रोष, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
राजसमंद। गत दिनों करौली जिले की बुकना ग्राम पंचायत के राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी बाबुलाल वैष्णव को जिंदा जलाकर हत्या के मामले को लेकर वैष्णव समाज ने रोष जताया है। चारभुजा मंडल वैष्णव बैरागी समाज अध्यक्ष सीताराम दास वैष्णव, उपाध्यक्ष सत्यनारायण वैष्णव, कोषाध्यक्ष मनोज दास, सचिव जानकीदास, संगठन मंत्री मदनदास, पूर्व अध्यक्ष गणेश दास वैष्णव, बंशीदास वैष्णव, हीरादास, लालदास, मुकेशदास, उमेशदास, भगवानदास, खुशालदास, नरोत्तम दास सहित वैष्णव समाज के जनप्रतिनिधि ने घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दोषियों को कठोर दंड देने के साथ ही पूजारी परिवार को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।