देलवाड़ा। विश्वव्यापी महामारी के चलते बेरोजगार महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से कैलाशपुरी मंदिर मंडल की राजमाता गुलाब कंवर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को ग्राम पंचायत कैलशपुरा में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम की 20 बेरोजगार महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मिशनें भेंट की गई। मंदिर मंडल प्रबंधक दिगपाल भाटी ने सभी उपस्थित महिलाओं को कहा कि मशीन से अपना व्यवसाय करें वह दूसरों को भी सिलाई सिखाएं। इस अवसर पर सरपंच नारायण लाल गमेती, मंदिर सुरक्षा प्रभारी चतरसिंह, विशेष अतिथि प्रेम कुमावत, किरण खटीक, देवेंद्र सिंह, समाजसेवी अशोक कुमार मोड़, सहित गणमान्य व महिलाएं उपस्थित थी।