राजसमंद/नाथद्वारा। नाथद्वारा स्थित सेंट मीरा विधिक महाविद्यालय में विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार महिलाओं के लिए विधिक जारूकता शिविर का आयोजन किया गया। संस्था निदेशिका डॉ. बृजलता चौधरी ने बताया कि शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षतामें पैनल अधिवक्ता वर्षा अतुल पालीवाल द्वारा महिलाओं के सिविल अधिकार एवं तलाक के आधारों और प्रक्रिया के सम्बन्ध में बताया। ललित साहू ने महिलाओं के विरूद्ध होने वाले विभिन्न अपराधों बलात्कार, एसिड अटैक, स्टौकिंग आदि पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनीष शर्मा ने महिलाओं के संवैधानिक एवं विधिक अधिकारों की जानकारी प्रदान की। संस्था सलाहकार लाखनसिंह चौधरी ने भारती संस्कृति में महिलाओं को मिलने वाले सम्मान और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर चर्चा की। अंत में संस्था सचिव हरिओमसिंह चौधरी द्वारा उपस्थित अतिथियों को मीरा बाई की छवि भेंट कर आभार ज्ञापित किया।