राजसमन्द, चेतना भाट। महिलाओं के अत्याचार के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान के तहत गुरुवार को चारभुजा थाना परिसर में बेटियों की कार्यशाला आयोजित हुई। महिलाएं उत्पीडऩ के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी टीना सोलंकी ने कहा कि महिलाएं सामाजिक स्तर पर विकास की धूरी है। उन्होंने ईपटचिंग, परीतज्ञा, महिलाओं को गुजारा भत्ता, पिता की संपत्ति पर अधिकार, इंटरनेट पर सुरक्षा का अधिकार, फर्जी कमेंट पर दी नियमों की जानकारी दी। उन्होंने अपंग अनाथ व भिक्षावृत्ति करने वालों की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन से संपर्क कर उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की जानकारी दी। बैठक में एबीवीपी की जिला सहसंयोजक पूजा पालीवाल, राजीविका की संयोजिका रेखा रेबारी, पुष्पा मेघवाल, कस्तूरबा आवासीय छात्रावास से रेखा साहू, टीना वैष्णव, कृष्णा वैष्णव के साथ कोमल पहाडिय़ा, भावना जोशी, राधा गुर्जर, लता गुर्जर सहित कहीं बालिकाओं व महिलाओं ने अपने विचार रखें।