
राजसमंद, चेतना भाट। जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्यों के निर्वाचन के मतदान के लिए उपयोग में आने वाली ईवीएम की तैयारी के लिए बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित पोलिटेक्निक कालेज में चुनाव कर्मचारियों ने ईवीएम तैयार करने की प्रक्रिया प्रारभ कर दी है। इस अवसर पर राजसमंद एसडीएम (आईएएस) सुशील कुमार, मंदिर मण्डल सीईओ जितेन्द्र ओझा, नाथद्वारा एसडीएम अभिषेक गोयल, मंदिर संपदा अधिकारी चेतन त्रिपाठी, तहसीलदार ध्यानचंद दलाल, राजेन्द्र भरद्वाज, ईश्वरलाल खटीक, हुकम कुंवर, हुकमसिंह, सोहनलाल शर्मा सहित पंचायत समितियों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
चुनाव क्षेत्रों के 5 किमी तक रहेगा सूखा दिवस
जिला मजिस्ट्रट अरविंद कुमार पोसवाल ने आदेश जारी कर जिले में होने वाले जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के विभिन्न चरणों के चुनावों के तहत मतदान के दिन सूखा दिवस घोषित किया है। जिसमें चुनाव के दिन सम्बन्धित पंचायत समिति एवं उनसे लगती हुई 5 किमी परिधि क्षेत्र का सम्पूर्ण क्षेत्र में (ड्राई-डे) सूखा दिवस लागू रहेगा।
स्काउट गाइड सैनिक देंगे सेवाएं
पंचायत राज चुनाव में प्रत्येक मतदान केंद्रों पर दो-दो स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स नि:शुल्क अनुशासित सिपाही के रूप में कोरोना महामारी की गाइडलाइन के पालना करते हुए अपनी सेवाएं देंगे। जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह वॉलिंटियर्स मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर पर लाने ले जाने, बीमार एवं वृद्धजनों की सहायता एवं मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने, कतारों को सुव्यवस्थित बनाए रखने व मास्क की अनिवार्यता की पालना करते हुए अपनी सेवाएं देंगे।