
जिला कलेक्टर ने किया विभिन्न बूथों का निरीक्षण
राजसमंद, चेतना भाट। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूचियों में नाम जोडऩे हटाने तथा संशोधन करने का कार्य किया गया। जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने मुख्यालय स्थित गांधी सेवा सदन सहित कांकरोली तथा राजनगर के राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने मतदाता सूचियों में नाम जोडऩे, हटाने तथा संशोधन करने के लिए निर्धारित प्रपत्र भरवाने का कार्य त्रुटि रहित करने के निर्देश दिए।

नए मतदाता जोडऩे के लिए शिविर आयोजित
नए मतदाताओं के नाम जोडऩे तथा हटाने व संशोधन करने के लिए मोही राउमावि परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के बूथ लेवल अधिकारी के साथ बीएलओ, सुपरवाइजर तथा सरपंच रतनलाल भील, पंचायत सहायक सुरेशचंद्र तेली, तुलसीराम तेली की उपस्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं का फार्म भरा गया। इस कार्य में बूथ लेवल अधिकारी अवनीश पोखरना, बाबूलाल सालवी, ओंकार लाल पुर्बिया, प्यारेलाल कुमावत, रमेशचंद्र जैन तथा बीएलओ सुपरवाइजर सुरेश कुमार कीर उपस्थित थे। इस दौरान नायाब तहसीलदार जगदीशचन्द्र शर्मा एवं कमलेश कुमार खटीक, हस्तीमल महात्मा ने औचक निरीक्षण कर मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन किया गया।