मटमैला पानी पीने को मजबूर लोग, बढ़ रही बीमारियां

0
राजसमंद। चारभुजा (गढ़बोर) कस्बे में पेयजल वितरण में नल से आ रहा मट मेला पानी।

राजसमंद, चेतना भाट। जिले के चारभुजा (गढ़बोर) कस्बे में करीब 2 सप्ताह से ग्रामवासियों को मटमेला वा पीलापन पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। मांगीलाल सिंघवी, ताराचंद टेलर व भेरूलाल पालीवाल ने बताया कि पानी को दवाई डालकर फिल्टर नहीं करने से नलों में इस तरह का पानी पीने को मिल रहा है। जलापूर्ति सीधे तालाब से दिए जाने से पानी से बीमारियां फैलनी रू शुरू हो गई है। इन दिनों गांव में पीलिया रोग, मियादी बुखार, व सर्दी जुकाम, दस्त जैसी बीमारियों के रोगी बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मट मेले पानी की आपूर्ति को लेकर विभाग के सहायक अभियंता से भी शिकायत की है। वही पर्याप्त पानी होने के बावजूद भी क्षेत्र के ढोरडा मोहल्ले से कस्तूरबा आवासीय छात्रावास तक कम दबाव में पानी मिलने से इनको कम मात्रा में पानी मिलने से पीने के लिए पानी हैंडपंपों से लाना पड़ रहा है। ग्राम वासियों ने पानी की टंकी में दवाइ डालने के बाद फिल्टर कर सप्लाई देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here