देलवाड़ा। देलवाड़ा कस्बे में विगत दिनों से चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। कस्बे के नया बाजार स्थित रागडियाजी मंदिर में शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में रखे पूजन सामग्री में उपयोग में आने वाले बर्तन, आरती सहित मंदिर के पास वाले कमरे से भेंटपात्र से नकदी चुरा कर ले गए। गौरतलब है कि शनिवार को ही मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टी से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। घटना की जानकारी तब मिली जब रविवार अल सुबह पुजारी मंदिर पहुंचा तो सीसीटीवी कैमरा व उसके साथ उसकी रिसीवर मशीन दोनों गायब मिले व मंदिर के पास वाले कमरे में रखी करीब 6 हजार 5 सौ रूपये की नकदी गायब मिली तथा उसी के साथ पूजन सामग्री में उपयोग आने वाले तांबे, पीतल के बर्तन व आरती चुरा ले गए। मामले को लेकर पुजारी सुरेश मंडावत ने थाने में पहुचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। उसी रात में पान विक्रेता प्रहलाद कुमार की देलवाड़ा बस स्टैंड स्थित केबिन के भी ताले टूटे थे। देलवाड़ा क्षेत्र में चोर काफी सक्रिय है, ग्रामीणों ने कस्बे में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।