सांसद ने एक करोड़ रूपये किए स्वीकृत
देलवाड़ा। पंचायत समिति देलवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंडियाणा में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की लंबे समय से लम्बे समय से विद्यालय भवन की मांग पर एक करोड़ रुपयों की स्वीकृति दी गई है। वर्तमान में मंडियाणा रेल्वे स्टेशन के पास राउमावि भवन बना हुआ है। विद्यालय भवन का अधिकांश क्षेत्र रेलवे के नाम पर होने से विद्यालय विकास में समस्या आ रही थी। इसको लेकर स्थानीय पंसस एडवोकेट अशोक वैष्णव व ग्रामीण लंबे समय से इस समस्या के निस्तारण के लिए प्रयासरत थे। परंतु रेलवे से समस्या का हल नही होने पर उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो से निरन्तर पत्रों व संपर्क कर नवीन भवन व अन्य भूमि आवंटन की मांग की। भूमि आवंटन हो जाने के बाद नवीन भवन के लिए 5 सितम्बर को सांसद कार्यालय में सांसद दीया कुमारी को मांग पत्र दिया। जिस पर सांसद ने सदस्य अशोक वैष्णव व ग्रामीणों की मांग को प्राथमिकता देते हुए डीएमएफटी मद से मंडियाणा विद्यालय नवीन भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ की स्वीकृति कराई।